Advertisement

आप भी देखना चाहेंगे सिद्धार्थ और इंद्राणी की ये तस्वीर

शीना मर्डर केस की गुत्थी के बीच एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर है सिद्धार्थ दास और इंद्राणी की. जिसमें दोनो जवान दिख रहे हैं. यह तस्वीर उस वक्त की मानी जा रही है, जब ये दोनों लिवइन रिलेशनशिप में थे.

सिद्धार्थ दास और इंद्राणी सिद्धार्थ दास और इंद्राणी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

शीना मर्डर केस की गुत्थी के बीच एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर है सिद्धार्थ दास और इंद्राणी की. जिसमें दोनो जवान दिख रहे हैं. यह तस्वीर उस वक्त की मानी जा रही है, जब ये दोनों लिवइन रिलेशनशिप में थे.

तस्वीर में सिद्धार्थ ने एक हाथ से इंद्राणी को थाम रखा है. उसके चेहरे पर मुस्कान है. सफेद शर्ट पहने सिद्धार्थ अस्सी के दशक वाले किसी हीरो की तरह दिख रहा है तो इंद्राणी भी किसी हीरोइन से कम नज़र नहीं आ रही है.

तस्वीर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ दास और इंद्राणी के बीच कितनी घनिष्ठता थी. दोनों का रिश्ता काफी लंबा चला. उसी के बाद इंद्राणी ने शीना को जन्म दिया था. सिद्धार्थ दास पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि शीना उनकी बेटी है. इसके लिए उनका डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है.

उधर, एक बार फिर शनिवार को कोर्ट ले जाने से पहले इंद्राणी और संजीव को खार पुलिस स्टेशन लाया गया. माना जा रहा है कि पीटर को भी थाने बुलाया जा सकता है. पुलिस आज फिर कोर्ट से इंद्राणी और संजीव खन्ना के लिए 14 दिन के रिमांड की मांग करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement