Advertisement

News@10 PM: अब तक की बड़ी खबरें

एअर इंडिया के विमान में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीच रास्ते में अचानक आग लग गई. पायलटों ने विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई.

एअर इंडिया के विमान में लगी आग एअर इंडिया के विमान में लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

एअर इंडिया के विमान में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीच रास्ते में अचानक आग लग गई. पायलटों ने विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई.

1. वाराणसी से आ रहे एअर इंडिया के विमान में लगी हल्की आग
एअर इंडिया के विमान में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीच रास्ते में अचानक आग लग गई. पायलटों ने विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई. फ्लाइट वाराणसी से दिल्ली आ रही थी. हाइड्रोलिक लैंडिंग गियर बॉक्स में धुआं दिखा था. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं था.

Advertisement

2. ऑडियो टेप सामने आने के बाद मान ने खाई वफादारी की कसम
आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने अपने कथित ऑडियो क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी केजरीवाल से कोई नाराजगी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उनसे कोई सफाई नहीं मांगी गई है. भगवंत मान ने कहा मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

3. हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव, इंद्राणी को 14 दिन की जेल
शीना मर्डर मिस्ट्री में रायगढ़ से बरामद किए गए कंकाल और हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलीना लैब में इंद्राणी के DNA सैंपल से इनका मिलान किया गया था. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेन के जंगल में दफनाया गया शव शीना बोरा का ही था.

Advertisement

4. PAK सेना प्रमुख को मिला करारा जवाब
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को हमारे पूर्व सेना प्रमुख ने करारा जवाब दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शरीफ पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत सक्षम है. वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब भी देंगे.

5. वापस होगा वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा पर बढ़ा हुआ टैक्स
वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. आखिरकार जम्मू-कश्मीर सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा पर बढ़ा हुआ टैक्स वापस लेने का फैसला किया है. BJP ने यह टैक्स बढ़ाने पर गहरी नाराजगी जताई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement