Advertisement

Panasonic ने लॉन्च किया Lumix FZ2500, वीडियो के लिए है खास

Panasonic ने एक हाइब्रिड कॉम्पैक्ट कैमरा लॉन्च किया है जिससे सिर्फ अच्छी फोटो अच्छी नहीं ली जा सकेगी बल्कि वीडियो भी 4K रिजोल्यूशन में रिकार्ड किया जा सकेगा. ये कैमरा अमैच्योर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

Lumix FZ2500 Lumix FZ2500
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Panasonic इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 4K हाइब्रिड कैमरा Lumix FZ2500 लॉन्च किया है जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ ही आधुनिक शौकिया फोटोग्राफरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने कहा कि टैलेस्ट फीचर्स के साथ नया पैनासॉनिक लुमिक्स FZ2500 किसी भी ट्रेडिशनल कॉम्पैक्ट कैमरा की तुलना में बेहतर है. इसकी कीमत 94,900 रुपये रखी गई है. ये फोटो खींचने और प्रोफेशनल वीडियोग्राफी दोनों के लिए बनाया गया है.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Aprilia SR150 Race Edition

LUMIX FZ2500 कैमरा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी दोनों के लिए ही एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस लॉन्च के साथ पैनासॉनिक का लक्ष्य छोटे शहरों में अपने बाजार का विस्तार करना है. हालांकि छोटे शहर के ग्राहकों के लिए भी ये कैमरा इस कीमत पर लेना इतना आसान नहीं रहेगा.

HTC 10 Evo भारत में 48,990 रुपये में लॉन्च, पानी और धूल में भी नहीं होगा खराब

कंपनी ने बताया कि नया FZ2500 4K टेक्नोलॉजी के साथ प्रोफेशनल क्वालिटी पर खरा उतरेगा. अनलिमिटेड 4K वीडियो रिकॉर्डिंग इसे ट्रेडिशनल कॉम्पैक्ट कैमरा से काफी बेहतर बना देती है. इसके अलावा इसमें 4K टेक्नोलॉजी के साथ 30fps(फ्रेम प्रति सेकेंड) में वीडियो बनाई जा सकती है. इसके साथ ही इससे स्लो और फास्ट मोशन वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है.

Advertisement

सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है स्पेशल वैलेंटाइन ऑफर

पैनॉसोनिक इंडिया के प्रोडक्ट हेड (डिजिटल इमेजिंग) गौरव घवरी ने कहा, 'LUMIX FZ2500 प्रोफेशनल ग्राहकों एवं उन एमेच्योर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो 4K वीडियो क्वालिटी के साथ पिक्चर्स में भी DSLR जैसी क्वालिटी पसंद करते हैं. 4K वीडियो के साथ प्रोफेशनल्स को वीडियो का एक बेहतरीन ऑप्शन देते हुए यह भारतीय बाजार के लिए एक शानदार वीडियो एवं फोटो हाइब्रिड कैमरा है, जो ईवेंट्स और डॉक्युमेंट्री के लिए बेहतरीन प्रोफेशनल वीडियो क्वालिटी देता है. इस कैमरे में 20X Zoom है और इसके 1-inch 20.1MP हाई सेंसिटिविटी MOS sensor से लो लाइट में भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement