Advertisement

पंचायत ने बेटी के साथ सेल्फी खिंचवाने की रखी प्रतियोगिता

बेटियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा में एक ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल करते हुए लोगों से अपनी बेटी के साथ सेल्फी खींच कर उसे प्रतियोगिता में भेजने को कहा है. 'सेल्फी लो और इनाम पाओ' नाम की इस प्रतियोगिता में चुनी गई तस्वीरों को पंचायत की ओर से इनाम दिया जाएगा.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • जींद,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

बेटियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा में एक ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल करते हुए लोगों से अपनी बेटी के साथ सेल्फी खींच कर उसे प्रतियोगिता में भेजने को कहा है. 'सेल्फी लो और इनाम पाओ' नाम की इस प्रतियोगिता में चुनी गई तस्वीरों को पंचायत की ओर से इनाम दिया जाएगा.

जींद की बीबीपुर ग्राम पंचायत ने बेटी बचाने की यह नई मुहिम शुरू की है. गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक प्रतियोगिता रखी है जिसमें प्रदेश भर के लोग अपनी बेटी के साथ खींची गई सेल्फी भेज कर इनाम पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 19 जून को पंजाब की 30 महिला सरपंच इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करेंगी.

Advertisement

तीन दिन में आईं 100 से ज्यादा तस्वीरें
पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली सेल्फी को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान की जाएगी. जागलान ने बताया कि 3 दिन में उनके वाट्सऐप पर प्रदेश भर से 100 से अधिक सेल्फी आ चुकी है.

सरपंच ने बताया कि 19 जून को बीबीपुर पंचायत महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों एवं गांव के विकास को देखने के लिए पंजाब के सरहिंद ब्लॉक की 30 महिला सरपंच तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगले सप्ताह बीबीपुर गांव का दौरा करेंगी. उसी दिन अतिथि महिला सरपंच सभी आई सेल्फी लो और इनाम पाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करेगी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement