Advertisement

अरुण जेटली बोले- बिहार में जीतेगी बीजेपी, लालू-नीतीश का गठबंधन अव्यावहारिक

16 मई 2014. राजीव गांधी सरकार के बाद पहली बार केंद्र में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ. 26 मई 2014. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के एक साल होने में महज तीन दिन ही बाकी हैं. सरकार इसे ग्रैंड बनाने की तैयारी में है.

PM Modi one year in office, government wants to celebrates in grand style PM Modi one year in office, government wants to celebrates in grand style
aajtak.in
  • ,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

16 मई 2014. मोदी लहर ने भारतीय राजनीति की दिशा बदल दी. राजीव गांधी सरकार के बाद पहली बार केंद्र में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ. 26 मई 2014. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पीएम मोदी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह भी ऐतिहासिक रहा था. सार्क देशों के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग इसके साक्षी बने थे.

Advertisement

मोदी सरकार के एक साल होने के उपलक्ष्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले एक साल में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई हैं. इनमें प्रधानमंत्री पद की विश्वसनीयता का बहाल होना सबसे अहम है. इस दौरान हमने निराशा के माहौल को भी खत्म किया है.

अरुण जेटली ने कहा, 'मंत्रालयों में लॉबिंग का काई स्थान नहीं रहा है. राज्यों के साथ केंद्र का माहौल सुधरा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि सुधरी है. नीतिगत फैसले लेने में तेजी आई है. विदेश नीति के मोर्चे पर भारत ज्यादा मुखर हुआ है. पड़ोसियों के साथ रिश्ते सुधरे हैं.'

अधिकारिक तौर पर मोदी सरकार के एक साल होने में महज तीन दिन ही बाकी हैं. सरकार इसे ग्रैंड बनाने की तैयारी में है. देश की जनता से पांच साल मांगने और 'अच्छे दिन' वापस लाने के अपने वादे का एक साल हो चुका है. जनता की अपनी अपेक्षाएं हैं. कुछ संतुष्ट हैं तो कुछ को खामियां दिखनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में मोदी सरकार अपना 'वोटर कनेक्ट' बनाए रखने के लिए पहली सालगिरह को खास बनाना चाहती है.

Advertisement

मोदी सरकार की पहली सालगिरह की शुरुआत वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की. शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार के कामकाज का बखान किया. सदस्यता अभियान के जरिये दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी बीजेपी अपने 10 करोड़ सदस्यों को सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी भेजेगी.

जश्न के रूप में सालगिरह मनाने का सबसे बड़ा आकर्षण मथुरा की रैली होगी. 25 मई को पीएम मोदी स्वयं इस रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं. उन्हें अपने-अपने राज्यों के बड़े शहरों में कम से कम तीन कार्यक्रम करने को कहा गया है.

गौरतलब यह है कि एक ओर जहां मोदी सरकार अपनी पहली सालगिरह को जनकल्याण दिवस के रूप में जनता के सामने पेश करेगी, वहीं कांग्रेस सरकार की पोल खोलने की तैयारी में है. LG मुद्दे पर केंद्र से दो-दो हाथ करने के मूड में आ चुकी आम आदमी पार्टी भी 25 मई को ही अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न दिल्ली के कनॉट प्लेस में मनाने वाली है. बिहार चुनाव के मद्देनजर यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी जनता में अपना विश्वास कायम रख पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement