Advertisement

सिद्धू के बाद पंजाब के एक और मंत्री विवादों में

राणा गुरजीत पंजाब की नामी शुगर और पॉवर कंपनी राणा शुगर्स के मालिक हैं और पिछले लंबे वक्त से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनते ही राणा गुरजीत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला और उन्हें बिजली और सिंचाई जैसे दो महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए गए.

मंत्री राणा गुरजीत मंत्री राणा गुरजीत
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

पंजाब की नवनियुक्त कांग्रेस सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए टीवी शो में काम करने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ा विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब कांग्रेस सरकार के एक और हाई प्रोफाइल मंत्री राणा गुरजीत को लेकर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है.

दरअसल राणा गुरजीत पंजाब की नामी शुगर और पॉवर कंपनी राणा शुगर्स के मालिक हैं और पिछले लंबे वक्त से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनते ही राणा गुरजीत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला और उन्हें बिजली और सिंचाई जैसे दो महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए गए. लेकिन, राणा गुरजीत के बिजली मंत्रालय के मंत्री बनने को लेकर अब विवाद पैदा हो गया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और विधानसभा में नेता विपक्ष एच एस फुल्का ने आरोप लगाया है कि राणा गुरजीत की कंपनी राणा शुगर्स जो बिजली भी बनाती है. उसने अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त पंजाब सरकार की पावर कॉम कंपनी PSPCL के साथ बिजली बेचने को लेकर करार कर रखा है और ऐसे में अब इस कंपनी राणा शुगर्स के सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले राणा गुरजीत बिजली मंत्री हैं, तो वो अपने पद पर रहते हुए अपनी कंपनी के हितों को फायदा पहुंचा सकते हैं. इसलिए उनके मंत्रालय का पोर्टफोलियो तुरंत बदल देना चाहिए.

मामले पर एडवोकेट ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्ठी

राणा गुरजीत से जुड़े इस विवाद में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट एच सी अरोड़ा भी कूद पड़े हैं. एच सी अरोड़ा ही नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद पर रहते हुए टीवी शो में काम करने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगा चुके हैं. अब उन्होंने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि अगले 10 दिन के अंदर राणा गुरजीत का मंत्रालय बदला जाए, नहीं तो वो इस मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाएंगे.

Advertisement

एडवोकेट एच सी अरोड़ा के मुताबिक पंजाब सरकार को बिजली बेचकर राणा शुगर्स ने पिछले साल करीब 43 करोड़ का मुनाफा कमाया है और पंजाब सरकार को राणा शुगर्स 5 रुपए 68 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली बेचती है.

राणा गुरजीत ने क्या कहा

इस पूरे विवाद को लेकर राणा गुरजीत ने कहा कि वो कोई भी काम चोरी-छिपे नहीं कर रहे हैं और पंजाब की राजनीति में आने से पहले से ही वो अपने बिजनेस से जुड़े हैं. उनकी कंपनी राणा शुगर्स ने करीब 10 साल पहले तमाम सरकारी औपचारिकताएं और मापदंड पूरे करने के बाद बिजली बेचने का कॉन्ट्रेक्ट पंजाब सरकार के साथ किया था.

राणा गुरजीत ने कहा कि अब वो मंत्री बन चुके हैं और ये कॉन्ट्रेक्ट करीब 10 साल पहले पंजाब सरकार के साथ हो चुका है. ऐसे में कॉन्ट्रेक्ट में नई शर्तें जोड़ने या फिर राणा शुगर्स को फायदा पहुंचाने का सवाल ही नहीं उठता.

अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत बराड़ ने कहा कि राणा गुरजीत एक बिजनेसमैन हैं और उनके चीनी और बिजली के बिजनेस के बारे में सब को जानकारी है. ये करार जब अकाली-बीजेपी की सरकार के वक्त किया गया था तो वो राणा गुरजीत से नहीं बल्कि उनकी कंपनी से किया गया था.

Advertisement

पंजाब की कांग्रेस सरकार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद पर रहते हुए टीवी शो में काम जारी रखने से जुड़ा विवाद पहले से ही सिरदर्द बना हुआ है और अब एक और सीनियर और हाई प्रोफाइल मंत्री से जुड़े इस विवाद के सामने आने से कैप्टन सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement