Advertisement

गांधी की हत्या से संघ को जोड़ना गलत: मनमोहन वैद्य

नाथूराम गोडसे के बारे में राहुल गांधी द्वारा संघ पर लगाए गए आरोप से संबंधित सवाल के जवाब में डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ एक ओपन संगठन है.

डॉक्टर मनमोहन वैद्य डॉक्टर मनमोहन वैद्य
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

उदयपुर में चल रही यह बैठक अखिल भारतीय समन्वय बैठक को डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने बताया की यह एक रूटीन बैठक है, इस बैठक में कोई निर्णय नहीं होते हैं. निर्णय लेने के लिए कार्यकारी मंडल की बैठक हैदराबाद में अक्टूबर माह में होगी, इसी तरह प्रतिनिधि सभा की बैठक मार्च में होती है.

मनमोहन वैद्य ने कहा, 'अखिल भारतीय अधिकारी और संघ के विविध क्षेत्रों में काम करने वाले कार्यकर्ता पूरे साल प्रवास पर रहते हैं, जिस दौरान वे भिन्न-भिन्न लोगों से मिलते हैं और समाज को परखते हैं. पिछली बार यह बैठक जुलाई में हुई थी उस जुलाई से अबतक जो कार्यक्रम हुए हैं और जो कार्यक्रम आगे होने वाले उसकी चर्चा बैठक में करेंगे'.

Advertisement

नाथूराम गोडसे के बारे में राहुल गांधी द्वारा संघ पर लगाए गए आरोप से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि संघ एक ओपन संगठन है, इससे कई लोग जुड़ते-छोड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट के अभियोजन या फिर चार्जशीट में कहीं संघ का नाम नहीं है. इसके बाद दो कमीशन बने हैं उनमें भी गांधी की हत्या में संघ का नाम नहीं है. खुद अभियुक्तों ने भी कभी संघ का नाम नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान होना चाहिए और यह निर्णय करने का काम कोर्ट का है ना की आरोप लगाने वालों का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement