Advertisement

सीलिंग पर हरदीप पुरी से मिला मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

मनोज तिवारी और उनके साथ में गए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को इस बात से अवगत कराया कि दिल्ली के व्यापारी, विशेष रूप से अमर कालोनी और आजादी के बाद बनी शरणार्थी पुनर्वास कालोनियों जैसी डबल स्टोरी कालोनियों में व्यापारी डर के वातावरण में काम कर रहे हैं.

हरदीप सिंह पुरी से मिलता बीजेपी प्रतिनिधिमंडल हरदीप सिंह पुरी से मिलता बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

दिल्ली में जारी सीलिंग के मसले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिला.

मनोज तिवारी और उनके साथ में गए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को इस बात से अवगत कराया कि दिल्ली के व्यापारी, विशेष रूप से अमर कालोनी और आजादी के बाद बनी शरणार्थी पुनर्वास कालोनियों जैसी डबल स्टोरी कालोनियों में व्यापारी डर के वातावरण में काम कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कई दुकानें पहले से ही सील की जा चुकी हैं. ऐसे में ना सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतर्राज्यीय व्यापार पर भी सीलिंग के कारण बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और करोड़ों रुपये का व्यापार इससे अब तक प्रभावित हो चुका है.

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से अपील की है कि वो सीलिंग की समस्या का जल्द से जल्द कानूनी समाधान ढूंढ़ने की कोशिश करें. इसके अलावा बीजेपी ने मंत्री हरदीप पुरी से मांग की है कि केंद्र सरकार सील हुए प्रतिष्ठानों को सशर्त अस्थायी रूप से डी-सील करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त मांगे.

हरदीप सिंह पुरी ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार इस मामले पर विचार कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के सामने सीलिंग का कानूनी समाधान पेश करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

मंगलवार को हुई सीलिंग

दरअसल मंगलवार को अचानक केंद्रीय मंत्री से मिलने के पीछे मंगलवार को साउथ दिल्ली में हुई सीलिंग भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. मंगलवार को साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सुखदेव विहार और कालकाजी में कुल 54 संपत्तियों को सील किया गया.

सुखदेव विहार-न्यू फ्ररेंडस कालोनी में जहां 24 संपत्तियों को सील किया गया तो वहीं कालकाजी में 30 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग में जारी दुरुपयोग के कारण सील किया गया. यहां स्टिल्ट पार्किंग में ज्यादातर सर्वेंट कमरे और अन्य कमरे अवैध तरीके से बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement