Advertisement

साउथ MCD ने दिवाली से ठीक पहले दिया कर्मचारियों को बोनस का तोहफा

46 हजार कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिल सकेगा. इसमें 32 हजार पक्के कर्मचारी हैं तो वहीं 14 हजार डेली वेजर्स हैं. मेयर के मुताबिक नियमित कर्मचारियों को इस दौरान लगभग 7 हजार रुपए का बोनस मिलेगा तो वहीं साउथ एमसीडी के साथ काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को 1184 रुपए का बोनस दिया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

2016-17 के लिए ये बोनस सी और बी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए घोषित किया गया है. इसकी घोषणा साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने की. मेयर ने इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोनस की रकम दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के खाते में पहुंचा दी जाए ताकि वो भी साल के इस सबसे बड़े त्योहार को खुशी-खुशी मना सकें. मेयर ने इसे कर्मचारियों के लिए एमसीडी का दिवाली तोहफा बताया है.

Advertisement

निगम के मुताबिक 46 हजार कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिल सकेगा. इसमें 32 हजार पक्के कर्मचारी हैं तो वहीं 14 हजार डेली वेजर्स हैं. मेयर के मुताबिक नियमित कर्मचारियों को इस दौरान लगभग 7 हजार रुपए का बोनस मिलेगा तो वहीं साउथ एमसीडी के साथ काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को 1184 रुपए का बोनस दिया जाएगा. इसके लिए लगभग 23 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे.

ईस्ट एमसीडी में उठी मांग

साउथ एमसीडी में कर्मचारियों को मिले बोनस के बाद अब दूसरे निगमों में भी बोनस को लेकर आवाज उठने लगी है. ईस्ट एमसीडी में भी कर्मचारियों ने बोनस की मांग की है. जिस पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम गंभीरता से विचार कर रहा है. फिलहाल ईस्ट एमसीडी सफाई कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी हड़ताल को समाप्त किया जा सके.

Advertisement

आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं और इनकी मांगों में से बोनस भी एक बड़ी मांग है. फिलहाल हड़ताली कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी दी जा चुकी है लेकिन बोनस पर फिलहाल बातचीत चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement