Advertisement

धर्मशाला: टी-20 मैच आज, द. अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी धोनी की सेना

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमे 72 दिनों की सीरीज की शुरुआत आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे. इस लम्बी सीरीज में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.

T20 और वनडे टीम की कमान धोनी के हाथों में T20 और वनडे टीम की कमान धोनी के हाथों में
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमे 72 दिनों की सीरीज की शुरुआत आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे. इस लम्बी सीरीज में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.

अभ्यास मैच में हारी अफ्रीकी टीम
धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में जीत के साथ इस लंबी सीरीज का आगाज करना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत-ए के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हार के साथ दौरे की शुरुआत करनी पड़ी है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे.

टी-20 विश्व कप की तैयारी
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. टी-20 श्रृंखला के लिए धोनी तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे . यह श्रृंखला युवा खिलाड़ियों अक्षर पटेल, श्रीनाथ अरविंद और अंबाती रायडू के लिए काफी अहम होगी.

भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे पर होगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

इमरान ताहिर भारत की स्पिन के अनुकूल पिचों पर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य हथियार होंगे . भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन फिरकी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि मोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद राष्ट्रीय टीम में पदार्पण के मौके को सही साबित करना चाहेंगे.

टीमें (संभावित)-

भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद.

दक्षिण अफ्रीका: फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो.

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement