Advertisement

10 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं सलमान की हीरोइन

भूमिका चावला? याद है आपको? सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में लीड रोल अदा करने वाली भोली भाली सूरत वाली भूमिका चावला. 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' की सफलता के बाद भूमिका चावला एब बार फिर बॉलीवुड में 10 साल बाद वापसी कर रही हैं.

भूमिका चावला भूमिका चावला
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

भूमिका चावला? याद है आपको? सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में लीड रोल अदा करने वाली भोली भाली सूरत वाली भूमिका चावला.. 2003 में रिलीज हुई फिल्म तेरे नाम की सफलता के बाद भूमिका चावला एब बार फिर बॉलीवुड में 10 साल बाद वापसी कर रही हैं.

भूमिका चावला आखिरी बार हिन्दी फिल्म 'गांधी-My father' में नजर आईं थी. इसके बाद वह कई कन्नड, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में नजर आईं. अब भूमिका चावला की झोली में लंबे अरसे बाद एक बड़ी हिन्दी फिल्म आ गई है. भूमिका चावला को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी-The Untold Story' के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म में वह एक अहम किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement

इस खबर की पुष्टि खुद भूमिका चावला ने एक अंग्रेजी अखबार से हुई बातचीत में की है. उन्होंने कहा, हां मैं यह फिल्म कर रही हूं, लेकिन इस वक्त मैं अपने किरदार के बारें में कुछ नहीं बता सकती. मैं लंबे समय बाद हिन्दी फिल्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.' फिल्म 'एमएस धोनी-The Untold Story' में सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर एमएस धोनी के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म अलगे साल 2016 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement