Advertisement

जोमाटो, उबर ने किया वैश्विक समझौता

ऑनलाइन रेस्तरां गाइड जोमाटो और टैक्सी सेवा से जुड़े ऐप उबर ने वैश्विक समझौता किया है ताकि उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकें जहां उनकी खाना खाने की योजना है.

Uber Service Uber Service
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

ऑनलाइन रेस्तरां गाइड जोमाटो और टैक्सी सेवा से जुड़े ऐप उबर ने वैश्विक समझौता किया है ताकि उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकें जहां उनकी खाना खाने की योजना है.

दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि जोमाटो, उबर की सुविधा जोमाटो ऐप पर प्रदान करेगी जिससे उपयोक्ता उस रेस्तरां में जाने के लिए टैक्सी बुक करा सकेंगे जहां वे खाना खाने जाना चाहते हैं.

Advertisement

कंपनी ने कहा, ‘जोमाटो के उपभोक्ताओं को यह सुविधा 13 देशों, भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपीन, पुर्तगाल, कतर, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के 27 शहरों में उपलब्ध है.’

जोमाटो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी पंकज चड्ढा ने कहा, ‘इस भागीदारी से बाहर खाना और आसान हो जाएगा क्योंकि जोमाटो ऐप बिना बाधा के उबर सेवाओं से जुड़ेगा.’

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement