Advertisement

कश्मीर पर भारत की अमेरिका को फिर नसीहत, तीसरे पक्ष की कोई जरूरत नहीं

अभी हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी. ट्रंप ने यह बयान दावोस में दिया जहां वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक से इतर उनकी मुलाकात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से हुई थी.

भारत ने साफ कर दिया कि कश्मीर मुद्दे का हल द्विपक्षीय होगा (MEA के प्रवक्ता रवीश कुमार-ANI) भारत ने साफ कर दिया कि कश्मीर मुद्दे का हल द्विपक्षीय होगा (MEA के प्रवक्ता रवीश कुमार-ANI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

  • ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मदद की पेशकश की
  • दावोस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले इमरान खान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हाल में हुई मुलाकात के दौरान कश्मीर का मामला उठा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के संबंध में कश्मीर को लेकर सोच रहे हैं और अगर हम मदद कर सकते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति को अब भारत ने दो टूक जवाब दिया है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे व उसकी मध्यस्थता को लेकर हमारा स्टैंड पूरी तरह से स्पष्ट है. मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के सांसद ने किया 370 हटाने का समर्थन, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, यदि भारत और पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर चर्चा करने की जरूरत है तो इसे शिमला समझौते के तहत दो देशों के बीच किया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल पैदा करना होगा. दोनों देश अपने बीच के मुद्दे कैसे सुलझा सकते हैं, इस सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने कहा कि गेंद पाकिस्तान के पाले में है. उसे आतंकवाद खत्म करना होगा और शांति का माहौल बनाना होगा. रवीश कुमार ने यह भी कहा कि शांति बहाली हो तो दोनों देश द्विपक्षीय तौर पर अपने मुद्दे निपटा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ईरान से तनाव के बीच फरवरी में भारत दौरे पर आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने कश्मीर पर अपनी राय रखी और मदद की पेशकश की. पिछले साल अगस्त में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत चाहेगा तो वे कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि इस मामले को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement