Advertisement

याकूब मेमन ने फांसी से ठीक पहले राष्ट्रपति प्रणब को दया के लिए लिखी थी चिट्ठी

गुरुवार को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा पाने वाले याकूब मेमन ने अंतिम वक्त तक माफी मिलने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. उसने फांसी से कुछ घंटे पहले भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी दया याचिका वाली चिट्ठी लिखी थी.

Yakub Memon Yakub Memon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

गुरुवार को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा पाने वाले याकूब मेमन ने अंतिम वक्त तक माफी मिलने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. उसने फांसी से कुछ घंटे पहले भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी दया याचिका वाली चिट्ठी लिखी थी.

फांसी से कुछ घंटे पहले लिखी थी चिट्ठी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, याकूब ने बुधवार को रात 11 बजे यह चिट्ठी लिखकर अपनी सेल के इंचार्ज को सौंप दी थी. वह गुरुवार सुबह तक चिट्ठी का जवाब चाहता था, लेकिन उस चिट्ठी जेल से निकलकर राष्ट्रपति तक पहुंचती इससे पहले ही उसे गुरुवार की सुबह फांसी दे दी गई.

Advertisement

मां से मिलना चाहता था याकूब
फांसी के फंदे पर लटकाए जाने से ठीक पहले जब याकूब का सिर जब काले कपड़े से ढका दिया गया था, तब भी वह कुरान की आयतें बोल रहा था. जेल अधिकारियों से उसने कहा था कि वह अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी मां से मिलना चाहता था. लेकिन उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई क्योंकि उसकी मां की तबीयत खराब थी और वह मुंबई से नागपुर नहीं आ पाईं.

सन्न रह गए कैदी
बताया जाता है कि जब नागपुर जेल में बंद बाकी कैदियों को याकूब की फांसी की जानकारी मिली तो उनमें से ज्यादातर सन्न रह गए. याकूब को जब फांसी दी जा रही थी तो ज्यादा कैदी सो रहे थे और उन्हें उसकी फांसी का वक्त पहले से पता नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement