Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ iPad Pro - MacBook Air लॉन्च, खासियत और कीमत

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने नया iPad Pro और MacBoook Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए कोई इवेंट नहीं किया है और प्रेस रीलीज के जरिए इस लॉन्च की जानकारी दी गई है. उम्मीद की जा रही थी की कंपनी एक बजट आईफोन भी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

Advertisement

48MP प्राइमरी कैमरे और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सैमसंग Galaxy A41 लॉन्च

Samsung ने अपने Galaxy A-सीरीज पोर्टफोलियो में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A41 को जोड़ा है. ये अप्रैल में लॉन्च हुए Galaxy A40 का ही अपग्रेड है. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 25MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. नए स्मार्टफोन के रियर पैनल का डिजाइन Galaxy A51 से मिलता-जुलता है.

CORONA: हैकर्स उठा रहे हैं आपकी गलती का फायदा, भूल कर न करें ये काम

कोरोना वायरस इन दिनों हैकर्स के लिए बेट यानी चारा का काम कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर एक तरह की इमरजेंसी जैसी स्थिति बनी हुई है.

Realme Narzo स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द, Redmi और Poco से मुकाबला

Realme ने नए Narzo स्मार्टफोन सीरीज के भारत में आने को लेकर टीजर जारी किया है. फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि ये कंफर्म किया है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में Realme C, X और U सीरीज के साथ उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि ये अपकमिंग सीरीज यूथ के लिए खास होगी. रियलमी की इस नई सीरीज का मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi और Poco फोन सीरीज से रहेगा.

Advertisement

31 मार्च को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल वाला Xiaomi Mi 10, जानें खासियत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 लॉन्च करेगी. आम तौर पर ये कंपनी भारत में अपने हाई एंड स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करती है. 31 मार्च को भारत में Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement