Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone 12 के साथ वापस आ सकता है iPhone 4 का डिजाइन

iPhone 11, iPhone 11 Pro हाल ही में लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी बिक्री कल यानी 27 सितंबर से शुरू हो रही है. इस फोन के डिजाइन को लेकर मीम्स बन रहे हैं. खास कर इसके तीन कैमरे सेटअप को लेकर. बहरहाल अब अगले आईफोन यानी iPhone 12 से जुड़ी रिपोर्ट आ रही है.

Advertisement

OnePlus 7T, OnePlus TV की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE

OnePlus 7T और OnePlus TV को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही वनप्लस की ओर से OnePlus 7T और OnePlus TV को काफी बार टीज किया गया है. नया स्मार्टफोन 7T OnePlus 7 का ही अपग्रेड है. नए स्मार्टफोन को नया बैक पैनल दिया जाएगा. इसमें ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ मैट फिनिशिंग मिलेगी.

Samsung Galaxy Note 10 का सस्ता वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

Samsung का Galaxy Note सीरीज प्रीमियम कैटिगरी का है. इसके तहत आम तौर पर महंगे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते हैं. Galaxy Note 10+ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy Note लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो सस्ता होगा.

Advertisement

BSNL लाया 'सुपर स्टार' प्लान, मिलेगा 500GB डेटा-हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ब्रॉडबैंड सेक्टर में मजबूती से खड़े होने की तमाम कोशिशें कर रहा है. हाल फिलहाल में कंपनी ने कई नए प्लान्स पेश किए और कई ऑफर्स भी दिए हैं. एक बार फिर कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है. इस प्लान में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा. BSNL द्वारा लॉन्च किए गए इस नए प्लान का नाम 'SUPER STAR 500' रखा गया है.

क्वॉड रियर कैमरे के साथ 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा Oppo K5

Oppo K5 को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी चीनी कंपनी ने गुरुवार को एक वीबो पोस्ट के जरिए दी है. इस नए ओप्पो फोन में 3D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट डिजाइन मिलेगा. फिलहाल लॉन्च से पहले चीनी ई-रिटेलर JD.com ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है. हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फिलहाल इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement