Masala Bhindi Recipe: भिंडी की सब्जी का नाम सुनकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. भिंडी मसाला हो या फिर शाही सब्जी, भिंडी कई तरह से बनाई जा सकती है. लेकिन इन सब में भिंडी मसाला रेसिपी सबसे लजीज है. इसमें भिंडी को लंबा-लंबा काट कर उसमें मसाला भरा जाता है और उसे फ्राई किया जाता है. इसे आप डिनर या लांच में रोटी या नान के साथ खा सकते हैं.