Tomato Soup Recipe: सूप की जब भी बात होती है तो सबसे पहले टमाटर का सूप ही याद आता है. घर के बने टोमेटो सूप का एक अलग ही स्वाद होता है. ठंड के मौसम में इसे पीने का अपना ही मज़ा है साथ ही गले में होने वाले खराश में भी काफी फायदा मिलता है. टोमेटो सूप में ज्यादा सब्जियां भी नहीं होती और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सब को पसंद आता है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे टोमेटो सूप बनाने की रेसिपी.