दीपिका कक्कड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती स्टार में से एक हैं. दीपिका स्टार होकर भी स्टार की तरह नहीं रहती हैं. उन्हें जमीन से जुड़े रहना काफी पसंद है. वो कितनी सिंपल और अच्छी हैं ये उनके यूट्यूब वीडियोज देख कर कोई भी जान सकता है. दीपिका जितनी अच्छी एक्टर हैं, उतनी ही अच्छी कुक भी हैं. अपने यूट्यूब वीडियोज में दीपिका अकसर ही फूड रेसिपी शेयर करती रहती हैं. इस दफा उन्होंने मसालेदार अंडाकरी की रेसिपी शेयर की. जल्दी से रेसिपी देखिये और फिर घर पर बनाकर रिव्यू शेयर कीजियेगा.