Handi Mutton recipe: नॉनवेज प्रेमियों को मटन बहुत पसंद होता है. मीट को कई तरह से बनाया जाता है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में पंजाबी स्टाइल मीट या मुगलई गोश्त बनता है. लेकिन क्या अपने कभी हांडी मटन ट्राय किया है. इसे हांडी में सरसों का तेल, खड़े मसाले और प्याज लहसुन के साथ पकाया जाता है. इसे कोयले की मध्यम आंच पर धीरे-धीरे पकाया जाता है. तो आइए इस वीडियो के माध्यम से हम आपको बताते हैं हांडी मटन की ये लज़ीज़ रेसिपी.