मौजूदा समय में संगीत को काफी ज्यादा विस्तार मिला है और अब हिंदी सॉन्ग्स के अलावा पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी गानों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों से देशभर में तहलका मचा दिया और हरियाणी गानों को अलग लोकप्रियता दिलाई. अब कई सारे हरियाणवी सिंगर्स धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं और फैंस के दिल में जगह बना रहे हैं. ऐसी ही एक परफॉर्मर हैं रुचिका जांगिड़. रुचिका का नया गाना आया है जिसका नाम डर्मी कूल है. गाने में वे Kay D के साथ परफॉर्म करती नजर आई हैं. ठंड के मौसम में ये कूल सॉन्ग आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं.