हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के म्यूजिक वीडियोज ने सनसनी मचाई हुई है. सपना के बैक टू बैक आ रहे गाने हिट भी हो रहे हैं. उनका गाना घाघरा म्यूजिक लवर्स के बीच तेजी से हिट हो रहा है. गाने को रुचिका जांगिड ने गाया है. लिरिक्स पवन सरोहा ने लिखे हैं. आप भी बिल्कुल मिस ना करें सपना चौधरी का ये पॉपुलर ट्रैक.