हरियाणा की स्टार सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. सपना चौधरी के गाने चटक मटक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है. इन व्यूज को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी के गानों का कैसा खुमार लोगों पर चढ़ा है. सपना चौधरी के गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते आए हैं. सपना का ये हिट ट्रैक रेणुका Panwar ने गाया है. गाने में सपना का धमाकेदार डांस आपको भी झूमने को मजबूर कर देगा. तो देर किस बात की है, आप भी जरूर देखें और एंजॉय करें सपना का ये गाना.