हरियाणा की शान और स्टार डांसर सपना चौधरी के जलवों के क्या ही कहने. बेहतरीन डांसर सपना चौधरी के गाने बैक टू बैक हिट हो रहे हैं. इस दौरान उनका एक पुराना गाना भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये गाना है 'लख्मीचंद की टेक'. इस पैपी सॉन्ग को म्यूजिक लवर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को सोमवीर Kathurwal ने गाया है. म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ आशीष नेहरा नजर आते हैं. ये गाना आपको भी झूमने को मजबूर करेगा, इसलिए जरूर देखें ये गाना.