जर्मन हिट 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक 'लूप लपेटा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में तापसी अपने 'यूजलेस बॉयफ्रेंड' को जुए की लत से बचाती नजर आ रही हैं. जुए में तापसी का बॉयफ्रेंड 50 लाख रुपये हार जाता है जो एक सिटी डॉन का पैसा होता है. ऐसे में तापसी उस डॉन को जुए से ही पैसा जीतकर वापस करने की प्लानिंग में जुट जाती हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया ने संभाला है. इनका डायरेक्शन में डेब्यू है. फिल्म का लेकर तापसी काफी पॉजिटिव महसूस कर रही हैं.