आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी बोलबाला है. ज्यादातर फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही हैं. किरदारों और एक्टर्स को इस जगह से एक नई पहचान मिल रही है. अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अजय देवगन अपने प्रोडक्शन के अंतरगत 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' थ्रिलर कॉमेडी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, पाउली दाम, जतिन गोस्वामी और ऋचा चड्ढा जैसे अहम किरदार नजर आएंगे. इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है. सीरीज में मौजूद हर किरदार अपनी एक अलह जगह ऑडियंस के बीच बनाता नजर आएगा.