उत्तर प्रदेश में चुनावी और सियासी हलचल के बीच एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज 'रक्तांचल' के दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा एक टीजर के साथ की है. टीजर में कहा गया कि हिंदुस्तान का संविधान हिंदुस्तान की पहचान रहा है, मगर कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सामने आए इस टीजर में क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. 'रक्तांचल' के दूसरे भाग के इस टीजर को देख पता चल रहा है कि इस बार इस सीरीज की कहानी रणनीति से लेकर राजनीति तक का सफर तय करेगी.