कपिल शर्मा जल्द ही अपना नेटफ्लिक्स स्पेशल लेकर आने वाले हैं. इस कॉमेडी शो का नाम I’m Not Done Yet है. इस शो में कपिल शर्मा अपनी जिंदगी और करियर समेत कई चीजों पर बात करते दिखेंगे. नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा के इस शो के कई वीडियो शेयर कर दिए हैं. शो के ट्रेलर को भी खूब प्यार मिला है. अब यशराज मुखाटे ने कपिल शर्मा के शो के वीडियो को एक अलग और मजेदार ट्विस्ट दे दिया है. इस वीडियो को आप एक बार सुनना शुरू करोगे तो खुद को रोकना भूल जाओगे.