Advertisement

ट्रेंडिंग

PM ने किया पैकेज का ऐलान, वायरल हुआ लालू यादव का ये वीडियो

aajtak.in
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस से देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक पुराना वीडियो तुरंत वायरल हो गया.

  • 2/5

लालू यादव वायरल वीडियो में पीएम मोदी के भाषण की नकल उतारते नजर आ रहे हैं. दरअसल लालू यादव वीडियो में पीएम मोदी के उस चुनावी भाषण की नकल करते हैं जिसमें उन्होंने एक रैली के दौरान दिया था और उसमें बिहार के लिए बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था.

  • 3/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 के बिहार विधानसभा में एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था. तब लालू ने पटना में एक रैली के दौरान अपने चिर-परिचित अंदाज में इसपर चुटकी ली थी.

Advertisement
  • 4/5

वीडियो में प्रधानमंत्री की नकल उतारते हुए लालू यादव ने गर्दन मटकाते हुए कहा था, 'क्या बोले थे. भाइयों बहनों, भाइयों बहनों.' PM के अंदाज की नकल करते हुए वे आगे बोले, 'बिजली आई? बिजली मिली? अरे मोदीजी सही से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का.'

  • 5/5

बिहार के लिए पैकेज का ऐलान करते वक्त मोदी के अंदाज और भाव-भंगिमा की नकल करते हुए लालू बोले, 'ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने. 50 करोड़...70 करोड़...90 करोड़...कितना दें...ओओओओ. अब एक बार फिर आर्थिक पैकेज के ऐलान के साथ ही लालू यादव का यह पांच साल पुराना वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement