Advertisement

ट्रेंडिंग

बुखार से तप रहे थे रतन लाल, फिर भी उपद्रवियों के सामने डटे रहे, हुई मौत

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/10

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में चल रहा विरोध-प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया था जिसमें ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. मौजपुर में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और तोड़फोड़ करते हुए आगजनी शुरू कर दी थी. इसी हिंसा को रोकने के क्रम में रतन लाल को पत्थर से चोट लग गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

  • 2/10

बताया जा रहा है कि जिस वक्त रतन लाल ड्यूटी पर तैनात थे उस वक्त वो बुखार से तप रहे थे लेकिन फिर भी शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वो ड्यूटी पर डटे रहे और उपद्रवियों को समझाने की कोशिश करते रहे.

  • 3/10

हिंसा में रतन लाल की मौत की खबर न्यूज चैनल पर सुनते ही उनकी पत्नी पूनम बेहोश हो गई. रतन लाल का पूरा परिवार दिल्ली के अमृत विहार इलाके में रहता है और उनकी मौत के बाद पता चला की घर की आर्थिक हालत भी खास्ता है.

Advertisement
  • 4/10

रतन लाल अपने पीछे परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक 9 साल का बेटा छोड़ गए हैं. रतन लाल के तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार के मुखिया की इस तरह मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

  • 5/10

बता दें कि हिंसा मे मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और वो दिल्ली में एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में 7 साल से ऑपरेटर के रूप में तैनात थे.  घटना की जानकारी मिलने के बाद रतनलाल के रिश्तेदार घर पहुंचे. 

  • 6/10

रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना ही पता चला है कि रतन लाल को गोली लगी है, उन्हें गोली लगी है या सिर में कुछ पत्थर लगे हैं इसकी अभी कोई साफ जानकारी नहीं है.  दिल्ली पुलिस के जवान भी रतनलाल के अमृत विहार स्थित घर पर पहुंचे.

Advertisement
  • 7/10

उनके परिजन पूछ रहे हैं कि आखिरकार रतन लाल की क्या गलती थी और वो तो सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे फिर उपद्रवियों ने उन्हें निशाना क्यों बनाया. बता दें कि दिल्ली में माहौल तनावपूर्ण होने के बाद गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है.

  • 8/10

जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाकों में सोमवार को हिंसा के बाद मंगलवार को भी भजनपुरा में दो गुटों में पथराव शुरू हो गया. बता दें कि दिल्ली में शुरू हुई हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 9/10

पथराव शुरू होने के बाद वहां भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है. पत्थरबाजी की वजह से कई लोगों को चोट लगने की भी खबर हैं. प्रभावित इलाकों में हालात संभालने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.

Advertisement
  • 10/10

पत्थरबाजी उस वक्त शुरू हुई जब दो गुट CAA के समर्थन और विरोध में भजनपुरा चौक पर आमने-सामने आ गए.  सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और कई जगहों पर आग भी लगा दी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement