Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेजन की आग के लिए ठहराया जिम्मेदार तो डिकैप्रियो ने दिया जवाब

गौरव पांडेय
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • 1/7

दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट और धरती का फेफड़ा कहे जाने वाले ब्राजील में स्थित अमेजन जंगलों में लगी आग से बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने इसके लिए हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो पर आरोप लगाया. इसके बाद अब मामले में डिकैप्रियो ने जवाब दिया है.

  • 2/7

दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने गुरुवार को अमेजन में लगी आग के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था कि डिकैप्रियो कई गैर-लाभकारी संगठनों को फंड देते हैं और यह फंडिंग अमेजन में आग के लिए जिम्मेदार है.

  • 3/7

हालांकि राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने इसको साबित करने के लिए किसी तरह का कोई सबूत पेश नहीं किया. इसके बाद अमेजन के जंगलों में आग का मामला पूरी दुनिया में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. इसके बाद हॉलीवुड अभिनेता ने राष्ट्रपति के आरोपों का जवाब दिया है.

Advertisement
  • 4/7

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने संगठनों को फंड नहीं दिया है. मैं अमेजन को बचाने के लिए काम करने वालों का साथ देने को प्रतिबद्ध हूं और अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए काम कर रहे ब्राजील के लोगों का समर्थन करता हूं.

  • 5/7

डिकैप्रियो ने यह भी लिखा कि मैं ब्राजील के स्वदेशी समुदायों, स्थानीय सरकारों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और आम जनता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो सभी ब्राजीलियाई लोगों के भविष्य के लिए अमेजन को सुरक्षित करने का अथक प्रयास कर रहे हैं.

  • 6/7

ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में पिछले कई महीनों से आग लगी हुई है. आग बुझाने का काम सही से नहीं होने के कारण ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो की वैश्विक नेताओं द्वारा अलोचना भी हो चुकी है.

Advertisement
  • 7/7

दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट अमेजन जंगलों में आग इस कदर लगी कि धुएं की वजह से ब्राजील का एक शहर ही अंधेरे में डूब गया. इस आग से जंगल में मौजूद कई दुर्लभ जानवर भी जलकर राख हो गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement