Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में घूम रहे थे बाइक सवार, पुलिस ने ऐसे लगा दी क्लास

aajtak.in
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • 1/5

चीन से फैले कोरोना वायरस के मामले दुनिया भर में बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने भारत में अगले 21 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. दरअसल पिछले दिनों कई राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन का ऐलान किया था लेकिन कई जगह के लोग पुलिस और सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद कई जगहों पर तो कई लोगों के खिलाफ मुकदमे तक दर्ज किए गए हैं.

  • 2/5

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अनोखा मामला सामने आया है जहां लॉकडाउन के दौरान कुछ बाइक सवार बिना किसी जरूरी काम के रोड पर घूम रहे थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुऐ लोगों को 30 मिनट तक धूप में खड़ा करके रखा और उनसे गो कोरोना गो के नारे भी लगवाए गए.

  • 3/5

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बाइक सवार युवकों सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर उन्हें सड़क पर दोबारा देखा गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि टीकमगढ़ जिले में 31 मार्च तक कोरोना वायरस के चलते पूरे इलाके को लॉकडाउन किया गया था. लेकिन कई लोग इसके प्रति सजग नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ टीकमगढ़ के सिंधी धर्मशाला चौराहे पर दोपहर में चेकिंग कर रहे थे तभी कुछ लोग बेवजह मोटरसाइकिल से इधर-उधर घूमते नजर आए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन लोगों को 30 मिनिट तक धूप में खड़ा रखा और गो कोरोना गो के नारे लगवाए. इसके साथ-साथ उन लोगों से कहा गया कि वे बोलें 'हम समाज के दुश्मन हैं हमें क्षमा कर दो.'

  • 5/5

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया का कहना है कि सरकार और प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर न जाएं और कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी इस वक्त यही उपाय है. इसलिए अपने घरों में ही रहें, दूसरे लोगों से संपर्क ना करें जो लोग सड़कों पर दिख रहे हैं उन पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement