एक दारोगा का टिकटॉक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जौनपुर जिले के एक चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद पर टिकटॉक वीडियो बनाने का इतना खुमार चढ़ा कि वह सारे सरकारी नियम ही भूल गए और चौकी के अंदर वीडियो शूट कर लिया.
इस वायरल टिकटॉक वीडियो में एक लड़की पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज के साथ डांस करते हुए गाना गा रही है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मजे लेकर इसे देख रहे हैं. लड़की हरियाणवी सॉन्ग पर पहले ही कई टिकटॉक बनाने के लिए फेमस हो चुकी है.
यह मामला संज्ञान में आने के बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई है.
टिकटॉक वीडियो में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत बजरंग नगर चौकी के इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत ''रपट लिख लो न दारोगा जी...'' पर नाचते हुए वीडियो बनाती है. वीडियो में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं
इस वायरल वीडियो की खबर जैसे ही आला अधिकारियों को लगती है तो वह एक्शन में आ जाते हैं. वायरल वीडियो पर एएसपी संजय कुमार ने कहा कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया गया है.