Advertisement

NSG में एंट्री रोकने वाले चीन को साउथ चाइना सी विवाद पर अब चाहिए भारत की मदद

हाल ही में एनएसजी में भारत की एंट्री रोकने के लिए पूरा दम लगा देने वाले चीन को अब भारत की मदद की जरूरत आ पड़ी है. साउथ चाइना सी विवाद को लेकर पड़ोसी और पश्चिमी देशों के निशाने पर आए चीन ने इस मामले में अब भारत से मदद मांगने की तैयारी की है.

चीन के विदेश मंत्री यांग यी चीन के विदेश मंत्री यांग यी
संदीप कुमार सिंह
  • बीजिंग,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हाल ही में एनएसजी में भारत की एंट्री रोकने के लिए पूरा दम लगा देने वाले चीन को अब भारत की मदद की जरूरत आ पड़ी है. साउथ चाइना सी विवाद को लेकर पड़ोसी और पश्चिमी देशों के निशाने पर आए चीन ने इस मामले में अब भारत से मदद मांगने की तैयारी की है.

भारत दौरे पर आएंगे चीनी विदेश मंत्री
भारत से सहयोग की अपेक्षा के साथ चीन के विदेश मंत्री यांग यी 12 अगस्त से तीन दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में उनकी कोशिश होगी कि सितंबर में हो रहे G-20 देशों के सम्मेलन के दौरान साउथ चाइना सी मुद्दे पर चीन को घेरने के तमाम देशों की कोशिशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना समर्थन ना दें.

Advertisement

चीन के खिलाफ आया था फैसला
चीन की चिंता इस बात को लेकर है कि चीन के विरोध में हाल में आए हेग ट्राइब्यूनल के फैसले को लेकर तमाम देश जी-20 बैठक में साउथ चाइना सी के मुद्दे को उठाएंगे. गौरतलब है कि हेग ट्राइब्यूनल ने कहा था कि साउथ चाइना सी पर चीन के दावे का कोई ऐतिहासिक आधार नहीं बनता. हेग ट्राइब्यूनल का ये फैसला फिलीपिंस की याचिका पर आया है.

भारत की प्रतिक्रिया से परेशान
बीजिंग साउथ चाइना सी विवाद पर भारत की उस प्रतिक्रिया से परेशान है जिसमें भारत ने कहा था कि यूएन के फैसलों का पालन होना चाहिए और सभी पक्षों को इसमें सहयोग करना चाहिए. चीन जी-20 बैठक में इस मामले पर चर्चा से बचना चाहता है और भारत से अपेक्षा करता है कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले देशों के साथ खड़ा न हो जाए.

Advertisement

जी-20 के एजेंडे से दूर रखने की कोशिश
चीन ने हाल में आसियान देशों की बैठक के घोषणापत्र से इस मामले को दूर रखवा पाने में सफल रहा था लेकिन जी-20 में ऐसा कर पाना उसके लिए आसान नहीं होगा.

शी जिनपिंग से PM मोदी की हो सकती है मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में चीन के दौरे पर होंगे और जी-20 बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement