Advertisement

ओबामा ने ट्रंप को चेताया, बोले- यह राष्ट्रपति चुनाव है 'रियलिटी शो' नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी लगभग हासिल कर चुके डोनाल्ड ट्रंप और वोटरों को चेताया. ओबामा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे इस चुनाव को गंभीरता से लें. ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि यह मनोरंजन का विषय नहीं है और ना ही यह रियलिटी शो है. यह अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव है.

ओबामा ने ट्रंप की बयानों की की आलोचना ओबामा ने ट्रंप की बयानों की की आलोचना
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी लगभग हासिल कर चुके डोनाल्ड ट्रंप और वोटरों को चेताया. ओबामा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे इस चुनाव को गंभीरता से लें. ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि यह मनोरंजन का विषय नहीं है और ना ही यह रियलिटी शो है. यह अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव है.

Advertisement

अतीत पर गौर करने की सिफारिश
ओबामा ने वाइट हाउस के ब्रीफिंग रूम से अमेरिकी मीडिया और देश के लोगों से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पूरे अतीत पर गौर करने की अपील की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लोग और मीडिया 2016 के चुनावी अभियान के दौरान किए जा रहे तमाशे और नौटंकी से भटकें नहीं. उन्होंने वोटरों से अपील की वे ट्रंप के टीवी कार्यक्रमों को देखें और फिर फैसला लें.

ट्रंप के बयानों पर विवाद
गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने प्रचार के दौरान कई विवादास्पद बयान दिए हैं और उन्होंने लोगों को उकसाने के लिए भी हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं. मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने से लेकर प्रवासियों से नौकरियां छीन कर अमेरिकी लोगों को वापस देने के उनके दावे काफी चर्चित हो रहे हैं.

Advertisement

नवंबर में होने वाला है चुनाव
दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने वाला है. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के 2 निवासियों, रीयल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच सिमट गया है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी लगभग हासिल कर चुके हैं और हिलेरी को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी मिलनी लगभग तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement