Advertisement

PAK ने फिर शुरू की डाक सेवा, J-K से अनुच्छेद-370 हटाने पर लगाई थी रोक

पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से 7 पत्र भारतीय डाक अधिकारियों को सौंपे जाएंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो, फेसबुक) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो, फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

  • पाकिस्तान ने फिर से शुरू की भारत के साथ डाक सेवाएं
  • पार्सल सर्विस अभी नहीं बहाल, भारत ने जताया था ऐतराज

पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से 7 पत्र भारतीय डाक अधिकारियों को सौंपे जाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से पार्सल सर्विस अभी शुरू नहीं की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने डाक सेवा को बंद कर दिया था. सितंबर में पाकिस्तान के इस कदम पर भारत सरकार ने कड़ा एतराज जताया था.

केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उस समय कहा था, 'सभी देश वर्ल्ड पोस्टल यूनियन के तहत काम करते हैं, लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि पाकिस्तान ने हमारे देश को बिना कोई जानकारी या नोटिस दिए भारतीय डाकों को भेजना बंद कर दिया है. यह वल्र्ड पोस्टल यूनियन के नियमों के खिलाफ है .'

हालांकि, पाकिस्तान के इस कदम के बाद भारतीय डाक विभाग ने भी पाकिस्तान के लिए पत्रों व मेलों को रोक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement