Advertisement

बिजनेस

इस फेस्ट‍िव ऑफर करें हवाई सफर, ये एयरलाइन दे रही 70% तक छूट

विकास जोशी
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/7

इस त्योहारी सीजन में छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो हवाई सफर करने की तैयारी कर लें. आपको हवाई टिकट पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इस छूट को हासिल करने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि आप 28 अक्टूबर तक अपना टिकट बुक कर लें. (Photo: Reuters)

  • 2/7

यह ऑफर लाया है एयर एश‍िया ने. एयरलाइन की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. यह छूट सभी डेस्टिनेशंस के लिए है.  (Photo: Reuters)

  • 3/7

एयरलाइन के मुताबिक 28 अक्टूबर तक आप जो भी बुक‍िंग करेंगे, वह 15 अक्टूबर से लेकर 30 जून, 2019 के बीच यात्रा करने के लिए होगी. इस दौरान आप जहां चाहें, वहां के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. (Photo: airasia.com)

Advertisement
  • 4/7

ऐसे उठाएं फायदा:
70 फीसदी के डिस्काउंट वाले इस ऑफर का फायदा उठाने की खातिर आपको सबसे पहले फ्लाइट डिपार्चर और अराइवल चुनना होगा. इसके बाद आपको प्रोमो पीरिएड में जो तारीख तय की गई हैं, उन्हें सेलेक्ट करना है. अपनी पसंदीदा फ्लाइट का चुनाव करें. (Photo: airasia.com)

  • 5/7

जैसे ही आप यह काम करेंगे आपको बेस फेयर पर 70 फीसदी की छूट मिलेगी. अगर आप प्रीमियम फ्लैटबेड बुक कर रहे हैं, तो आपको 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. (Photo: Reuters)

  • 6/7

एयर एश‍िया ने कहा है कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप एडवांस बुक‍िंग करें. आपको जो छूट मिलेगी, वह सेलेक्टेड फेयर क्लासेज और नॉन पीक पीरिएड्स के दौरान ही मिलेगी. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 7/7

इसके साथ ही एयरलाइन ने यह भी साफ किया है कि जो छूट मिलेगी. वह आपको सिर्फ बेस फेयर पर मिलेगी. इसमें वैल्यू पैक और प्रीमियम फ्लेक्स बंडल कैटेगरी शामिल नहीं होगी. इसलिए इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए टिकट बुक करने से पहले पूरा हिसाब-किताब जरूर लगा लें. (Photo: Reuters)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement