Advertisement

बिजनेस

Free मोबाइल, छुट्ट‍ियां, ये हैं SBI समेत इन बैंकों के फेस्ट‍िव ऑफर

विकास जोशी
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • 1/8

त्योहारी सीजन आ गया है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने अपने मेगा सेल ऑफर्स शुरू कर दिए हैं. इन ऑफर्स में आपको 20 से 80 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ड‍िस्काउंट रैली में बैंक भी शामिल हैं. (Photo: SBI)     

  • 2/8

भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंकों ने कुछ खास ऑफर पेश किए हैं. इन ऑफर्स में बैंक आपको सिर्फ अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खर्च करने पर हजारों रुपये का फायदा और गिफ्ट दे रहे हैं.  (Photo: SBI)

  • 3/8

SBI:
भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 30 हजार रुपये का स्मार्टफोन दिया जा रहा है. एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप उन 25 लोगों में शामिल होते हैं, जिन्होंने एसबीआई कार्ड से एक हफ्ते में सबसे ज्यादा लेन-देन किया है, तो आपको 29999 का  Mi Mix 2 स्मार्टफोन दिया जाएगा. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 4/8

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्क‍ि टॉप स्पेंडर्स को 50 हजार रुपये का मेक माय ट्र‍िप वाउचर भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.sbicard.com/en/personal/offers/shopping/diwali-festive/index.page पर पहुंच सकते हैं. (Photo: Reuters)

  • 5/8

कैसे उठाएं इसका फायदा:
एचडीएफसी बैंक की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए आपको पार्टनरश‍िप स्टोर पर जाना होगा. यहां आपको डेस्क पर अपना पैन नंबर देना होगा. यहां एलिजिब्ल‍िटी का आपको पता चल जाएगा. इसके बाद आप फ्र‍िज,टीवी समेत अन्य किसी भी कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं. (Photo: HDFC bank)

  • 6/8

ICICI बैंक:
आईसीआईसीआई बैंक भी आपको अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर रिवॉर्ड दे रहा है. इसके लिए बैंक ने मास्टर कार्ड  के साथ मिलकर एक स्पेशल ऑफर शुरू किया है. इसके तहत आपको मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना होगा. 'Aceyourspends' नाम के इस ऑफर के तहत अगर आप मास्टर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा खर्च करने वाले शीर्ष 10 लोगों में शामिल होते हैं, तो आपको मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) जाने का मौका मिलेगा. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 7/8

इन लोगों को 3 दिन और 2 रात की ट्रिप मिलेगी. यहां आप ऑस्ट्रेलियन ऑपन 2019 वूमंस और मेन्स लाइव गेम का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा 2 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी पेश किया गया है. इस ऑफर की सभी शर्तें पढ़ने के लिए आप https://www.icicibank.com/offers/spend-win-campaign.page पर पहुंच सकते हैं. (Photo: ICICI bank)

  • 8/8

इसी तरह के ऑफर्स इंडसइंड बैंक समेत अन्य चला रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहे हैं. (Photo: Reuters)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement