टूरिस्ट प्लेस पर दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में चूर लोग अक्सर बेपरवाह होकर अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. 20 साल का एक नौजवान ऐसी ही लापरवाही के चलते मौत की गोद में समा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युवक की करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई है.
photo credit: Getty Images
ब्रैडली स्टीटर कुछ दिनों पहले ही अपने दोस्तों के साथ लाइमस्टोन कॉस्ट (ऑस्ट्रेलिया) नाम के पहाड़ी इलाके में दोस्तों संग घूमने आया था. दोस्तों को करतब दिखाने के चक्कर में वह अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगा.
photo credit: Getty Images
ब्रैडली लाइमस्टोन कोस्ट की रेलिंग पर दोनों हाथों के बल उल्टा खड़ा हो गया. तभी अचानक उसके शरीर का बैलेंस खराब हो गया और वह देखते ही देखते करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
photo credit: Facebook
घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर कैंप्बेल हिल ने एबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि लड़के की खाई में गिरने से मौत हुई है. उसके शव को रविवार देर रात करीब 3 बजे खाई से बाहर निकाला गया.
photo credit: Facebook
बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया की लाइमस्टोन कोस्ट टूरिस्ट के बीच काफी फेमस लोकेशन है. ब्रैडली की मौत महज एक दुर्घटना है. अब तक हुई जांच में किसी तरह की साजिश सामने नहीं आई है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सूत्रों के मुताबिक, इस जगह होने वाली ये पहली दुर्घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. साल 2005 में 21 साल के एक लड़के ने खाई में उतरने के लिए 33 फीट ऊंची खाई में छलांग लगा ली थी.
photo credit: Getty Images
उस लड़के के हाथ पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट चुकी थीं और चेहरे पर भी कई जख्म आए थे. ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद लोगों ने इस खाई की तरफ आना बंद नहीं किया.
साल 2011 में भी दो लोग खाई में नीचे से ऊपर की तरफ चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. उनमें से एक ने वापस जाने के लिए जैसे ही पहाड़ी से छलांग लगाई तो वो बुरी तरह घायल हो गया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जबकि दूसरे शख्स को सीढ़ी के जरिए खाई से वापस निकाला गया. दोनों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
माउंट गैम्बियर के मेयर लिनेट मार्टिन ने कहा कि इस सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षा नियमों की समीक्षा करना जरूरी हो गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)