अमेरिकी शहर शिकागो से सीएटल के बीच उड़ाने भरने वाली एक फ्लाइट की शनिवार को इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. यह घटना उस वक्त की है जब फ्लाइट में एक शख्स जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगा कि उसमें बैठे सभी यात्रियों को वह मार डालेगा जब तक वे स्वीकार नहीं करते कि यीशु अश्वेत थे.
फ्लाइट में यह तमाशा तकरीबन 20 मिनट तक चलता रहा. इसके बाद एक व्यक्ति ने
फ्लाइट में उत्पात मचाने वाले शख्स को कंट्रोल किया और बाद में उसे
गिरफ्तार भी करवाया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलास्का एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट
में मौजूद अपराधी शारीरिक रूप से काफी आक्रमक हो चुका था. वह फ्लाइट क्रू
मेंबर और यात्रियों के साथ झगड़ने लगा था. इस बीच एक पुलिस ऑफिसर
जो उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था, उससे भी उसका झगड़ा हुआ.
प्लेन
जब वापस एयरपोर्ट की पहुंचा तो पोर्ट ऑफ सीएटल की पुलिस उसे किंग काउंटी
जेल ले गई, जहां उससे हिंसात्मक गतिविधियों को लेकर पूछताछ की गई. इसका एक
वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो लोगों से चिल्लाकर कह रहा है, 'मैं विमान
में मौजूद उन सभी लोगों को मार दूंगा जो यीशु को अश्वेत नहीं मानते हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मास्क और टी-शर्ट पहनकर हंगामा करने वाला यह शख्स लगातार 'स्वीकार करो'
और 'यीशु के नाम पर मर जाओ' जैसी बातों को दोहराता रहा. एक
व्यक्ति उसे समझाकर नीचे बैठने के लिए कहता है और सभी यात्रियों को आश्वासन
देता है कि सब कंट्रोल में है.
बाद में फ्लाइट अटेंडेंट लाउड
स्पीकर पर इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा करता है और कहता है कि फ्लाइट में
सबकुछ अंडर कंट्रोल है. फ्लाइट जो लगभग 11.15 बजे शिकागो ओ'हेयर के लिए
रवाना हुई थी, उसे बाद में रद्द कर दिया गया और यात्रियों को नई उड़ान के
लिए अलग से बुकिंग करनी पड़ी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक यात्री ने लोकल न्यूज के माध्यम से
बताया कि फ्लाइट में हंगामा खड़ा करने वाले शख्स को जिन बहादुर लोगों ने
वश में किया, वे किसी हीरो से कम नहीं थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)