Advertisement

लाइफस्टाइल

मफलर नहीं, रेड स्वेटर से केजरीवाल ने जीता दिल, जानें कितनी है कीमत

aajtak.in
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/8

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वो लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. चुनाव अभियान से लेकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने तक केजरीवाल बेहद सादगीभरे लिबास में ही नजर आए हैं. 'काम की राजनीति' की बात करने वाले केजरीवाल अपने पहनावे से भी दिल्ली की जनता का दिल जीत रहे हैं. (Photo Credit: चंद्रदीप कुमार)

  • 2/8

अपने तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने मफलर की बजाय रेड स्वेटर से लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने प्लेन रेड स्वेटर को ब्लैक ट्राउजर के साथ टीमअप किया था.

  • 3/8

केजरीवाल के इस सादगीभरे पहनावे की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर केजरीवाल के इस रेड वी-नेक स्वेटर की कीमत क्या है. (Photo Credit: चंद्रदीप कुमार)

Advertisement
  • 4/8

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जो स्वेटर पहना है वो मॉन्टे कार्लो कंपनी का है. मॉन्टे कार्लो का ये रेड स्वेटर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिकार्ट पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर इसकी मौजूदा कीमत करीब 1600 रुपये बताई जा रही है.

  • 5/8

मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पूरे कार्यकाल में अपनी सादगी से भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. अपनी इसी कॉमनमैन इमेज के चलते केजरीवाल लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं.

  • 6/8

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा, "पांच सालों में हमारी कोशिश रही है कि कैसे दिल्ली के एक-एक परिवार में खुशी ला सकूं. हमने कोशिश की है कि कैसे हम दिल्ली का विकास करें. सबलोग अपने अपने घरों में फोन कर बोल देना. हमारा बेटा फिर से मुख्यमंत्री बन गया. अब चिंता की बात नहीं है."

Advertisement
  • 7/8

केजरीवाल ने शपथग्रहण के बाद कहा, "मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों को कहना चाहता हूं कि आप चाहे किसी भी पार्टी के हों, सभी मेरे परिवार के हैं. हमें दिल्ली के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं. चुनाव खत्म हो गए हैं, चुनाव में खूब राजनीति होती है. किसी ने कुछ कहा, तो किसी ने कुछ. हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ भी बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया है. मैं विरोधियों से निवेदन करता हूं कि चुनाव में जो भी उठापटक हुआ, उसे भूल जाओ. आओ मिलकर काम करते हैं. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे."

  • 8/8

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली वालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने स्कूल, अस्पताल, 24 घंटे बिजली, पानी और अच्छी सड़कों और 21वीं सदी की राजनीति शुरू की है. (फोटो क्रेडिट - के आशिफ)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement