Advertisement

लाइफस्टाइल

कोरोना की वैक्सीन कब तक? एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने दी जानकारी

aajtak.in
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/8

दुनियाभर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस की वैक्सीन पर 100 से भी ज्यादा कैंडीडेट्स काम कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई अंदाजा नहीं है कि कोरोना की वैक्सीन आने में अभी कितना वक्त और लगेगा. नई दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की.

Photo: Reuters

  • 2/8

वैक्सीन को लेकर अभी तक कितनी कामयाबी मिली है? वैक्सीन बनने के बाद इसे भारत आने में कितना समय लगेगा. ऐसे कुछ सवालों के जवाब डॉ. गुलेरिया ने आजतक को दिए. डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि वैक्सीन बनाने में पूरी दुनिया के वैज्ञानिक तेजी से काम कर रहे हैं.

  • 3/8

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, 'भारत में कोरोना वैक्सीन पर चार कैंडिडेट्स काम कर रहे हैं. वैक्सीन अगर भारत में भी बनी तो उसमें ये जरूर देखना होगा कि इसका प्रभाव कितना होगा. हमें ये देखना होगा कि क्या वैक्सीन सही ढंग से काम कर रही है और लोगों का बचाव कर पा रही है. अगर वैक्सीन का असर ज्यादा नहीं है तो उसका कोई फायदा नहीं है.'

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने कहा, 'वैक्सीन का सेफ होना भी जरूरी है. 60-70 के दशक में खसरे की वैक्सीन आई थी, लेकिन उसके साइडइफेक्ट्स बहुत ज्यादा होने लगे. फेफड़ों और न्यूरॉजिकल साइडइफेक्ट्स देखने को मिले थे. हेल्दी पॉपुलेशन के लिए एक आदर्श वैक्सीन का होना बहुत जरूरी है.'

  • 5/8

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन बनने के बाद उसके प्रोडक्शन पर भी ध्यान देना होगा. अगर हम अपने 5 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट करना है तो हमें तकरीबन 7 करोड़ वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.

  • 6/8

कब आएगी वैक्सीन?

डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि जो भी दवाएं अब तक टेस्ट की गई हैं अगर उनके अगले चरण में भी सब सही रहा तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में ही कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार हो जाएगी. हालांकि वैक्सीन बनने के बाद वैक्सीन के लिए मरीजों की प्राथमिकता तय करना भी बड़ी चुनौती हो सकता है.

Advertisement
  • 7/8

8 जून से कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का पहला फेज़ खोला जा रहा है. इस दौरान तमाम मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट से पाबंदियां हटेंगी. डॉक्टर गुलेरिया ने लोगों सो अपील की है कि वे बाहर निकलते वक्त या सार्वजनिक स्थलों पर जाते वक्त बताए जा रहे सभी नियमों का ढंग से पालन करें.

  • 8/8

डॉक्टर गुलेरिया ने लोगों को राय दी कि वे बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. हाथ में ग्लव्स और मुंह पर मास्क जरूर पहनें. ट्रैवल, ऑफिस या लिफ्ट का इस्तेमाल करते वक्त एक दूसरे के आमने सामने मुंह ना रखें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement