Advertisement

लाइफस्टाइल

ट्रंप की प्लेट में समोसे पर 'बवाल', सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल

aajtak.in
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/8

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारतीय यात्रा के बाद यूएस लौट चुके हैं. ट्रंप की मेजबानी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी गई. इसके बावजूद ट्रोल ने उनकी खातिरदारी में पेश किए गए एक समोसे को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है.

  • 2/8

अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के स्वागत के बाद साबरमती के गांधी आश्रम में उनके सामने 'हाई टी विद स्नैक्स' पेश किया गया था. इस दौरान मेन्यू में एक स्पेशल समोसा रखा गया था जिसे ट्रंप ने नहीं खाया.

  • 3/8

खास बात ये है कि ट्रंप की मेहमाननवाजी में पेश किया गया ये समोसा आलू की बजाय ब्रोकली और कॉर्न भरकर बनाया गया था. सोशल मीडिया पर इस मेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि ट्रंप को इंडियन समोसा क्यों नहीं दिया गया.

Advertisement
  • 4/8

ट्रंप ने खुद बताया था कि वह किसी भी नई जगह पर पहली बार वेजिटेरियन खाना पसंद नहीं करते हैं, तो उनके सामने ब्रोकली-कॉर्न से तैयार समोसा पेश ही क्यों किया गया था.

  • 5/8

ट्रंप, मेलानिया और इंवाका में किसी ने भी वो समोसा चखकर नहीं देखा. इस पर कुछ ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपने घर में मेहमानों की इससे अच्छी खातिरदारी कर लेते हैं.

  • 6/8

एक यूजर ने मजे में चुटकी लेते हुए लिखा, 'अगर आप समोसे के अंदर भरने वाली सामग्री को बदलते हो तो आप इंसान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हो.'

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि इस दौरान ट्रंप के सामने खाने की और भी कई खास चीजें रखी गई थीं. इसमें संतरे और अमरूद का जूस, नारियल का पानी, ग्रीन टी और लेमन टी समेत सात तरह की चाय, कुकीज, काजू और अखरोट जैसी चीजें शामिल थीं.

  • 8/8

इसके अलावा मीठे में एप्पल पाई, काजू कतली और कुछ ताजा कटे हुए फल भी उनके सामने रखे गए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement