Advertisement

लाइफस्टाइल

न्यूजीलैंड PM जैसिंडा ने जीता दुनिया का दिल, बुर्ज खलीफा पर छाई तस्वीर

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/6

क्राइस्टचर्च पर हुए आतंकी हमले के बाद पीड़ितों के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए दुबई ने अनोखे अंदाज में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल, दुबई ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर शुक्रवार की रात जैसिंडा की तस्वीर प्रदर्शित की. 

  • 2/6

इसके बाद यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मखतूम ने जैसिंडा के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'जैसिंडा और न्यूजीलैंड का बहुत शुक्रिया. इस आतंकी हमले के बाद मुश्किल समय में मुस्लिम लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने और उन्हें सपोर्ट करने के बाद आपने दुनियाभर के 1.5 बिलियन मुस्लिम लोगों का दिल जीत लिया है.' 


  • 3/6

बता दें, 15 मार्च 2019 के दिन एक बंदूकधारी ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की 2 मस्जिदों में आए लोगों पर हमला किया था. इस दर्दनाक हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
  • 4/6

इस हमले की न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने जमकर निंदा की थी. इतना ही नहीं उस मुश्किल दौर में जैसिंडा पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी रही थीं.

  • 5/6

पीएम जैसिंडा हमले में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात करने के लिए हिजाब पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने पीड़ितों को गले लगाकर सहानुभूति भी जताई. इतना ही नहीं उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.

  • 6/6

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा के संवेदनशील व्यवहार ने दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसिंडा की जमकर तारीफ की.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement