Advertisement

लाइफस्टाइल

खजूर खाएं सेहत के साथ खूबसूरती भी बढ़ाएं..

aajtak.in
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/7

खजूर को वंडर फ्रूट भी कहा जाता है. आयरन, मिनरल्स, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स से भरपूर खजूर सेहत के साथ खूबसूरती निखारने का भी काम करता है.

  • 2/7

ग्लूकोज और फ्रक्टोज का खजाना खजूर, डायबिटीज में फायदेमंद है. साथ ही ये इम्यून पावर को भी बूस्ट करता है. इसमें कोलेस्ट्रोल नहीं होता है. यह सेल डैमेज, कैंसर से बचाव और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव में भी बहुत कारगर है.

  • 3/7

1. ताकत देने वाला
खजूर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है. इसलिए तुरंत ताकत के लिए इसे खाना फायदेमंद होता है. दो से चार खजूर खाने से भी आपको तुरंत ही एनर्जी मिल जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

2. वजन बढ़ाने के लिए
अगर आप अंडरवेट हैं तो खजूर का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. इसमें शुगर, विटामिन और कई जरूरी प्रोटीन होते हैं जो वजन बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं तो हर रोज चार से पांच खजूर खाना शुरू कर दीजिए.

  • 5/7

3. हड्डियों की मजबूती के लिए
खजूर में मौजूद लवण हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसमें कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर होता है. इनसे हड्डियों को मजबूती मिलती है.

  • 6/7

4. कब्ज से राहत
जिन लोगों को अपच या कब्ज की समस्या है उन्हें खजूर खाने की सलाह दी जाती है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स होते हैं, जिससे पाचन क्रिया सही बनी रहती है. हर रात चार खजूर पानी में डालकर रख दीजिए और सुबह उठकर इसे खाइए. आपको कुछ ही वक्त में फायदा नजर आने लगेगा.

Advertisement
  • 7/7

5. त्वचा के लिए
खजूर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. खजूर खाने से चेहरे पर उभर आने वाली महीन रेखाएं समाप्त हो जाती हैं और त्वचा पर निखार आता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement