Advertisement

लाइफस्टाइल

गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के उपाय

aajtak.in
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 1/6

आममतौर पर हम पूरे दिन में एक ही बार अपनी गर्दन को साफ करते हैं. हममें से ज्यादातर लोग सिर्फ नहाते समय ही गर्दन को पानी से धोते हैं. ऐसे में नेक एरिया काला हो जाता है. आप चाहें तो इन टिप्स को अपनाकर अपनी काली गर्दन को गोरा बना सकते है:

  • 2/6

1. ओटमील का स्क्रब
ओटमील लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें लेकिन उसे थोड़ा रफ ही रहने दें. इसमें दो चम्मच टमाटर का जूस और एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट से हफ्ते में दो बार गर्दन की सफाई करें. रिजल्ट आपको कुछ दिनों में ही मिल जाएगा.

  • 3/6

2. नींबू
नींबू में विटामिन C पाया जाता है. ये एक नेचुरल ब्लीच है. नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें. पर ये काम रोज नहीं करें. सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

Advertisement
  • 4/6

3. नींबू के साथ शहद
नींबू और शहद का एक पैक बना लें. इस पैक को नहाने से पहले गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब नहाने जाएं तो इसे अच्छी तरह साफ कर लें. इससे बारीक रेखाओं वाली प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी.

  • 5/6

4. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी नींबू की तरह एक नेचुरल ब्लीच है. दो चम्मच बेकिंग पाउडर ले लें. इसमें पानी मिलाकर एक सेमी-लिक्विड घोल बना लें. अब इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ करें. गर्दन का कालापन कुछ बार के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा.

  • 6/6

5. कच्चा पपीता
कच्चा पपीता काटकर पीस लें, पर बहुत बारीक नहीं. अब इसमें गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें. इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर सूखने दें फिर इसे रगड़कर धो लें. सप्ताह में एकबार ही ये उपाय अपनाएं, फायदा होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement