शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. सात फेरों के बाद वो एक नए घर और रिश्ते से बंध जाती है. ढेरों रस्मों और रिवाजों के बीच उसे हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखना पड़ता है. वो हर वक्त इसी कोशिश में रहती है कि उससे कुछ ऐसा न हो जाए जिसकी वजह किसी को भी बुरा लगे. लेकिन हर किसी को खुश रख पाना आपके बस की बात नहीं, इसलिए शादी वाले दिन इन पांच चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है...
1. हर छोटी-बड़ी बात पर मूड न खराब करें
शादी के वक्त शिकायतें करने से बचें. अक्सर लड़कियां छोटी-छोटी बातों को लेकर शिकायत करना शुरू कर देती हैं. शिकायत करके आप अपना तो मूड खराब करती ही हैं साथ ही बाकी लोगों को भी बुरा महसूस कराती हैं.
2. ड्रिंक करने की तो सोचें भी नहीं
ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी शादी में ज्यादा से ज्यादा शालीन रहें. मस्ती के इस माहौल में जब आपके आस-पास लोग शराब पी रहे हों तो आप ऐसा कुछ भी करने से बचें.
3. ज्यादा मेकअप करने से बचें
ये बात बहुत जरूरी है कि अपनी शादी के दिन आप सुंदर दिखें पर ये बिल्कुल भी मत सोचें कि आप जितना अधिक मेकअप करेंगी उतनी ही सुंदर दिखेंगी. बहुत अधिक मेकअप लगाने से आप सुंदर नहीं बल्कि अजीब जरूर लगेंगी.
4. दिमाग को शांत रखें
शादी एक लंबी प्रक्रिया है. जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. सैकड़ों लोग आपसे मिलने आएंगे और आपको उनसे अच्छे से मिलना चाहिए. ऐसे में शांत बने रहना बहुत जरूरी है.
5. एक्स बॉयफ्रेंड को भूलकर भी न बुलाएं
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बीते दिनों आप और आपके पूर्व प्रेमी के बीच कैसे संबंध थे और अब कैसे है. भूलकर भी उसे अपनी शादी में न बुलाएं. अगर वो बिना बुलाए चला भी आए तो उससे मिलने नहीं जाएं और न ही उसे फोन करने की सोचें.