अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार रात 10 बजे यूएस लौट गए. इससे पहले उनकी खातिरदारी के तहत राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी मौजूद थीं. पार्टी में इवांका का ट्रेडिशनल लुक भी देखने को मिला.
डिनर पार्टी में इवांका ने भारतीय डिजाइनर रोहित बल की डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी. ये ड्रेस पहनकर इवांका बिल्कुल अप्सरा सी लग रही थीं.
इवांका ने फुल लेंथ अनारकली सूट पहना था जो रोहित के सिग्नेचल फ्लोरल एब्रॉयड्रीज में से था. ये एक बंदगला सूट था जिसे आकर्षक कढ़ाई से तराशा गया था.
खासतौर पर दोनों स्लीव्स (बाजू) पर सोने के तारों से हुई एंब्रॉयडरी ने सूट की खूबसूरती पर चार चांद लगा रखे थे.
आपको बता दें कि ये अनारकली सूट रोहित बल के गुलदस्ता कलेक्शन में से था, जिसे साल 2018 में ही लॉन्च किया गया था.
रोहित बल कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी इस खास कलेक्शन में कश्मीर की वादियों में खिलने वाले लाल रंग के गुलाब को भी जगह दी है.
डिजाइनर रोहित बल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'गुलदस्ता मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए मैंने इसमें कश्मीर के गुलाब और सूरजमुखी का इस्तेमाल अपनी सबसे अच्छी कलेक्शन में किया है.'
अपने लुक को पूरा करने के लिए इवांका ने बन बनाया हुआ था और इसे हाई हील्स के साथ टीमअप किया हुआ था.
डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय दौरे में इवांका दूसरी बार ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई हैं. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को मुर्शिदाबादी सिल्क से बनी आइवोरी शेरवानी पहनी थी.
ये शेरवानी भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की थी.