Advertisement

लाइफस्टाइल

पर्रिकर को था पैंक्रियाटिक कैंसर: जानें लक्षण और बचाव के तरीके

मंजू ममगाईं/aajtak.in
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/7

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर शाम 63 साल की उम्र में निधन हो गया.पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका इलाज एम्स के अस्पताल में चल रहा था. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये पैंक्रियाटिक कैंसर क्या है,कैसे इसकी पहचान की जा सकती है और इससे बचने के लिए आपको किन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है.

  • 2/7

क्या है यह बीमारी
पैंक्रियाटिक कैंसर शरीर के अग्नाशय में होता है. बता दें, यह मानव शरीर का सबसे प्रमुख अंग होता है.अग्‍नाशय में कैंसर युक्‍त कोशिकाओं के जन्‍म के कारण पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत होती है.इस बीमारी के शिकार ज्यादातर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग होते हैं.महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा पैनक्रियाटिक कैंसर होता है. यह कैंसर हमारे शरीर में पेट और आंत के बीच होता है. हालांकि यह कैंसर दूसरे कैंसर की तुलना में कम होता है, लेकिन अगर इसकी शुरुआती स्टेज के बारे में पता न चल पाए तो यह जानलेवा हो जाता है.

  • 3/7

पैनक्रियाटिक कैंसर के लक्षण
-पैनक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के पेट के ऊपरी भाग में दर्द रहता है.
-उसकी त्वचा, आंख और यूरिन का रंग पीला होता है.
-उसे उल्टियां,जी मिचलाना जैसी शिकायतें रहती हैं.
-इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को भूख कम लगती है.
-पैनक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का लगातार वजन कम होता रहता है.
-ऐसे व्यक्ति को हर समय कमजोरी महसूस होती रहती हैं.

Advertisement
  • 4/7

पैनक्रियाटिक कैंसर के कारण
-पैनक्रियाज कैंसर रेड मीट और चर्बी वाले आहार का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से भी होता है.
- शरीर में मोटापा ज्यादा होने से भी व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो जाता है.
- अगर व्यक्ति को ज्यादा समय तक अग्नाशय में दर्द महसूस हो रहा हो तो भी इस बीमारी के होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में डॉक्टर से तुरंत अपनी जांच करवाएं.

  • 5/7

पैनक्रियाटिक कैंसर के कारण

- अधिक धूम्रपान करने से भी व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ सकता है.

- इस गंभीर बीमारी के होने के पीछे कई बार कई अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं.

  • 6/7

इस बीमारी से बचाव
-इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्ति को ताजे फलों का रस और हरी सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. ऐसा करने से अग्नाशय कैंसर से लड़ने में लाभ मिलता है.


-इस बीमारी से बचे रहना चाहते हैं तो अपने आहार में कम से कम मात्रा में रेड मीट और वसा वाले आहार को शामिल करें. 

-पैंक्रिएटिक कैंसर के उपचार में ब्रोकर्ली को एक अच्छा विकल्प माना जाता है. ब्रोकली में मौजूद फाइटोकेमिकल्स से, कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने में मदद मिलती है. ब्रोकली एंटी ऑक्सीडेंट होने के साथ खून को साफ रखने में भी मदद करती है.

Advertisement
  • 7/7

इस बीमारी से बचाव

-ग्रीन टी, लहसुन, सोयाबीन और एलोवेरा का भी सेवन करने से इस बीमारी में काफी फायदा होता है.

बावजूद इन उपचारों के अगर किसी को इस बीमारी के होने की जानकारी मिले तो उसे तुरंत अपने कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement