इंसान का जन्म किस महीने में हुआ है, इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति की क्वालिटी और पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. साल का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू हो चुका है. इस महीने पैदा हुए लोगों में भी कई खास तरह की क्वालिटी होती हैं. आइए जानते हैं मार्च में जन्मे लोगों की 10 दिलचस्प बातें जो उनकी खासियत बयां करती हैं.
1. मार्च में पैदा हुए लोग काफी सजग होते हैं. ये लोग दिमाग के इतने तेज होते हैं कि इन्हें धोखे में रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. षडयंत्र के जाल को तोड़ने में भी ये काफी माहिर होते हैं. एक बार इनका भरोसा टूट जाए तो उसे वापस जीतना बड़ा मुश्किल होता है.
2. ऐसा कहा जाता है कि मार्च में पैदा होने वाले वालों का दिमाग सोते हुए भी काफी एक्टिव रहता है. इन्हें पुरानी बातें भी लंबे समय तक याद रहती है. ये उस वक्त तक किसी सवाल में उलझे रहते हैं जब तक उसके जवाब से संतुष्ट न हो जाएं.
3. मार्च में जन्मे लोग किसी भी इंसान का दिल जीतने में भी बड़े माहिर होते हैं. ये लोग अजनबियों से कम बात करना पसंद करते हैं, लेकिन जरा यूनीक होने की वजह से लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं.
4. साल के तीसरे महीने में जन्म लेने वाले लोग संवेदना और परोपकार से भरे होते हैं. ये हमेशा त्याग करने में भरोसा रखते हैं. इनका दिल आइने की तरह साफ होता है. वक्त पड़ने पर लोगों की मदद करने की वजह से समाज में इनका सम्मान होता है.
5. मार्च में जन्मे लोग रिश्ते निभाने में भी बड़े एक्सपर्ट होते हैं. इनके दिल में पार्टनर के लिए बेइंतेहा मोहब्बत होती है और ये उन्हें कभी धोखे में नहीं रखते. खराब परिस्थिति में भी ये पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते हैं.
6. मार्च में पैदा होने वाले लोगों का प्रकृति और जीव-जंतुओं से काफी लगाव होता है. ये घर में किसी पल रहे किसी पालतू पशु को फैमिली मेंबर से कम नहीं समझते हैं.
7. इस महीने जन्म लेने वाले लोग काफी टैलेंटेड माने जाते हैं. ये लोग किसी भी कार्य में अपना 100 फीसदी एफर्ट लगाने का प्रयास करते हैं. कठिनाइयों से हार न मानना इन्हें दूसरे लोगों से अलग बनाता है.
8. मार्च में जन्मे लोग खुशमिजाज और पॉजीटिव सोच रखने वाले होते हैं. इनके आस-पास रहने वाले लोगों को हमेशा इनसे पॉजीटिव वाइब्स मिलती रहती है. इनका खुशमिजाज व्यक्तित्व बुरे वक्त को जल्दी भूलने में मदद करता है.
9. इस महीने पैदा होने वाले लोग दोस्ती निभाने में भी पीछे नहीं रहते हैं. दोस्तों का भरोसा जीतने में भी ये बड़े माहिर होते हैं. हालांकि ये हर किसी पर जल्दी भरोसा करके उनके साथ फ्रेंडशिप भी नहीं बढ़ाते हैं.
10. बुरे वक्त में भी हालातों को बदलने की कला कोई मार्च में जन्मे लोगों से से सीखे. ये लोग हालातों से लड़कर परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में एक्सपर्ट होते हैं.